शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार हुए अनियंत्रित,पेड़ से टकराई बाइक ,दो की मौत, एक गंभीर , रेफर
दुद्धी सोनभद्र।तहसील क्षेत्र के बभनी थाना अंतर्गत चौना संपर्क मार्ग स्थित घघरा बाजार के पास रविवार की रात्रि एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सक तीनों घायलों को देखने के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
मिली जानकारी अनुसार वीरबहादुर पुत्र रामनारायण लगभग 25 वर्ष ,जगदीश प्रसाद पुत्र रामनारायण लगभग 30 वर्ष ,और रामकेश पुत्र रामचरित्र तीनों निवासी नगवां दुद्धी , एक ही बाइक पर सवार होकर बभनी थाना अंतर्गत ग्राम खोतोमहुआ शादी समारोह में शामिल होने हेतु जा रहे थे ,इसी बीच घघरा बाजार के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सीधा पेड़ से जा टकरा गई ।टक्कर की आवाज सुन देखते ही देखते आसपास के राहगीर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर इक्कठा हो गई ।इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । लोगों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस और एंबुलेंस को दी ,जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर तीनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए बभनी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां चिकित्सक ने देखते ही बीरबहादुर और जगदीश प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।वहीं रामकेश 27 पुत्र रामचरित्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह