डीपीएस स्कूल में निःशुल्क एडमिशन और किताब
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे के रामनगर डिहवार बाबा के पास स्थित डीपीएस स्कूल में छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है।दुद्धी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्णा कुमार ने बताया कि विद्यालय में एडमिशन निःशुल्क है और छात्रों को किताबें भी निःशुल्क दी जा रही हैं।
स्कूल की फीस की बात करें, तो (नर्सरी )छोटे बच्चों के लिए 600 रुपये प्रति माह और बड़े बच्चों (जूनियर हाईस्कूल)के लिए 700 रुपये प्रति माह है। यह एक उचित और किफायती फीस है, जो अभिभावकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
डीपीएस स्कूल की विशेषताओं की बात करें, तो यह स्कूल न केवल निःशुल्क एडमिशन और किताबें प्रदान कर रहा है, बल्कि यह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान कर रहा है। स्कूल के प्रबंधक कृष्णा कुमार का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह