जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उठाया बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम के समक्ष बजाज शुगर मिल पर लगाया किसानों के उत्पीड़न का आरोप
जल्द होगा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान: जिला पंचायत अध्यक्ष
तल्हेडी बुजुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग की है, सूबे के मुख्यमंत्री ने जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी व उनके प्रतिनिधि ईशांत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गांगनौली बजाज शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बजाज शुगर मिल हर वर्ष अपनी हठधर्मिता के कारण किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही और उनमें रोष व्याप्त है। चौधरी मांगेराम ने मुख्यमंत्री योगी के समक्ष स्पष्ट किया कि जब भी गांव दर गांव पार्टी संगठन की होने वाली बैठके होती हैं उसमें क्षेत्रीय किसानों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया जाता रहा है, जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं के पास कोई माकूल जवाब नहीं होता है। गन्ना किसानों की पीड़ा को पार्टी कार्यकर्ता समझते हैं लेकिन उसका हल ना होने के कारण असहज महसूस करते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों के मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि जल्द ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अविलंब कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों की हितैषी पार्टी है जिसमें किसानों का शोषण करने वाली शुगर मिलों की हठधर्मिता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईशांत चौधरी के आगामी राजनीतिक भविष्य को लेकर उनको शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़