
उरई(कालपी):
एनएचआई पर बुलेरो और ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर में एक की मौत: इसी रोड पर एक्सीडेंट में कल मरे थे पांच:
जोल्हूपुर मोड़ – ऊसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार की सुबह ग्राम छौंक हाईवे रोड तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया। ट्रैक्टर तथा बोलेरो की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जब कि नौ लोग पुरुष व महिला मिलाकर घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। प्राप्त के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे कानपुर – झांसी नेशनल हाईवे -27 के ग्राम छौक के पास बोलेरो व ट्रैक्टर में भीषण दुर्घटना हो गयी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक 29 वर्षीय अमित यादव पुत्र लल्लन निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना सट्टी कानपुर देहात की मौके पर मौत हो गई। जब कि बुलैरो में सवार कृष्ण कुमार पुत्र जिया लाल चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई,नीलेश पुत्र कृष्ण कुमार चुर्खी रोड , बघौरा बाईपास,उरई,प्रतिमा पत्नी सर्वेश चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई,सावित्री पत्नी कृष्ण कुमार 55 वर्ष चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई, पार्वती पत्नी जसवंत 52 वर्ष,चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई,निधि पुत्री सर्वेश 6 वर्ष चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास,उरई ,किशोरी कमलेश 40 वर्ष चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई,मोहिनी निवासिनी चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई ,गुड्डी पत्नी राजेंद्र 50 वर्ष चुर्खी रोड , बघौरा बाई पास, उरई को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है। कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी,, क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये तथा पुलिस के सहयोग से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ ने बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अमित यादव उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र लल्लन निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात ट्रैक्टर चालक की मृत्यु हो गई है। जिनका पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है। तथा समस्त घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में आकस्मिक कक्षा में चल रहा है। डीएम एवं एसपी ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की है । कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौक हाईवे में ट्रैक्टर तथा बोलेरो की टक्कर से घायल लोगों का इलाज कराने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग गंभीर रहा। घटना के उपरांत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मेडिकल कालेज में पहुंचे। अधिकारियों द्वारा घायलों का हाल- चाल जानकर बेहतर इलाज हेतु निर्देश दिया गया है।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश