25 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म
,महात्मा फुले, को देखने का आह्वान शिक्षा की अलख फुले दंपति ने की.
राम किशन सैनी अधिवक्ता प्रदेश अध्यक्ष सैनी कल्याण समिति ने कहा है कि महात्मा फुले फिल्म 11 अप्रैल को होनी थी परंतु बड़े लोगों ने फिल्म की रिलीज को रोका.
25 अप्रैल को रिलीज होगी.
फुले फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि देश में शिक्षा की अलख महात्मा ज्योति राव फुले व उनकी पत्नी प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले, दोनों ने महिला शिक्षा के द्वार खोले, उस समय महिला को शिक्षा का अधिकार नहीं था.
समिति संस्थापक माँगा राम सैनी ने कहा है कि सभी वर्गों को यह फिल्म देखनी चाहिए, आप लोगों को प्रेरणा मिलेगी और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
उपस्थित रहे कुलदीप सैनी अधिवक्ता, वीरेंद्र सिंह सैनी अधिवक्ता, शंभू सैनी अधिवक्ता, नंद किशोर सैनी, डॉ संदीप सैनी, श्याम सिंह सैनी, satender पालीवाल अधिवक्ता बाबूराम सैनी आदि.
राम किशन सैनी अधिवक्ता
प्रदेश अध्यक्ष
सैनी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश
देवबंद सहारनपुर
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़