पीलीभीत पूरनपुर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सोमवार को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के लिए बच्चों की मेडिसन किट वितरण का उद्घाटन किया और आशाओं को मेडिसन किट दी । इस दौरान क्षेत्र में पांच हजार किट का वितरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आशा बहनों को घर -घर जाकर , प्रत्येक बच्चे को मेडिसन किट देनी है और कोरोना को हराना है इस महामारी को एकजुट मिलकर भगाना है, देश को जिताना है ।

इस दौरान नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला ,ऋतुराज पासवान ,शिव शंकर ,बालक राम ,शिवम जायसवाल ,सीएससी अधीक्षक प्रेम सिंह, चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर सुशांत हलदर, माधोटांडा के डॉक्टर विनीत आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचंद राठोर इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत