
*जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
हमीरपुर 15 जनवरी 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक पेंटिंग बनाई गई तथा ओम हरिहर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वॉल पेंटिंग का भी कार्यक्रम चल रहा है ।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय तथा ओम हरिहर महाविद्यालय की छात्राओं कल्पना ,आकांक्षा ,वर्षा ,रोशनी, गुड़िया ,निशा ,सोनिया आदि छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता विषयक पोस्टर बनाए । इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्लोगन बना कर मतदाताओं को आगामी 20 फरवरी को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
इसी प्रकार विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता विषयक वॉल पेंटिंग का कार्य अनवरत रूप से चल रहा है ।इंडियन टीवी न्यूज से
जिला संबाददाता
कैलाश चंद्र सोनी