G-2P164PXPE3

थाना गंगौह,थाना नानौता,थाना नकुड एवम थाना मिर्जापुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

थाना गंगौह,थाना नानौता,थाना नकुड एवम थाना मिर्जापुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 

थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,पुलिस ने पकड़ा नकली आक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने का एक जखीरा

 

उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार,नीरज‌ कुमार एवम रिशीपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ की यह बड़ी कार्रवाई

 

नकली बेंइताह आक्सीटोसिन इंजेक्शन,1 जेरीकैन आक्सीटोसिन 30 लीटर,1 जेरीकैन ऐसीटिक एसीड 5 लीटर एवम इंजेक्शन बनाने के बेंइताह उपकरण,2 गाडियां एवम लाखों की नकदी हुई बरामद

 

नकली इंजेक्शन बनाने वाले तीन अभियुक्त गुरूनानकपुर से पहले आलमपुर तिराहे से 2 गाड़ियों सहित पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार

 

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर, गिरफ्तार किया लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक

 

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर नशा तस्कर,31 ग्राम अवैध स्मेक बरामद

 

थाना मिर्जापुर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,विभिन्न पंजीकृत मामलों के 5 शातिर वारंटी गिरफ्तार

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई,लगातार जारी

कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करने वाले थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा नकली आक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने का जखीरा, इंजेक्शन बनाने के बेंइताह उपकरण एवम लाखों की नकदी व दो गाड़ियो के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।आपको बता दें,कि कल शाम लगभग सवा पांच बजे *इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार,नीरज कुमार,रिषीपाल सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल शेखर चौहान, कांस्टेबल सचिन खोखर,रिंकू,प्रदीप तोमर एवम सचिन के साथ गस्त/चेकिंग पर थे,कि अचानक पुलिस टीम को सूचना मिली कि तीन अभियुक्त ग्राम गुरूनानकपुर की और से पहले आलमपुर तिराहे के पास एक सुमशान जगह पर दो कारों में बैठकर नकली इंजेक्शन बनाने का काम कर रहे है,जैसे ही गस्ती पुलिस टीम ने इन्हें एक सुमशान जगह पर गाड़ियों के अंदर नकली इंजेक्शन बनाते देखा और पुलिस टीम ने जैसे ही इन नकली इंजेक्शन बनाने वालों को ललकारा तो सभी अभियुक्त पुलिस टीम को चकमा देते हुए दोनों गाडियां छोड़ भागने लगे,कि तभी पुलिस टीम ने भी इन सभी का पीछा करते हुए इन तीनों अभियुक्तों भूरा पुत्र अहसान,सोनू पुत्र अहसान एवम नूरहसन पुत्र अहसान तीनों ही भाई निवासी ग्राम कुंडाकला की जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके पास मोके से 575 नकली इंजेक्शन की शीशी,1 जेरीकैन कोलोरोब्यूटेनाल क्रिस्टल,1 जेरीकैन ऐसीटिक एसीड 5 लीटर,1 जेरीकैन आक्सीटोसिन 30 लीटर,6 पैकिंग की मशीनें,3 किलो ग्राम एल्युमिनियम ढक्कन,90 खाली शीशी 200 मिली,एक बड़ा बोरा खाली शीशी से भरा हुआ एवम एवम 8 लाख 50 हजार रूपए नकद किए बरामद।आपको बता दें,कि यह तीनों अभियुक्त नकली आक्सीटोसिन के इंजेक्शन तेयार करके यूपी,हरियाणा व उत्तराखंड के अनेक में में सप्लाई करते थे,जिन्हें इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने पकड लिया।हम आपको यह भी बता दें,कि यह तीनों अभियुक्त अन्य जनपदों मे स्थान बदल बदलकर कोई सुमशान जगह देखकर यह नकली इंजेक्शन बनाने का गौरखधंधा करते थे।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपनी सहयोगी टीम हेड कांस्टेबल मोहसीन खान,अनुज एवम महिला हैंड कांस्टेबल पायल के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एक युवक भानू उर्फ कार्तिक पुत्र पंकज निवासी ग्राम खेडा थाना झिंझाना जनपद शामली की देवबंद रोड से गिरफ्तारी करते हुए इस नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस की इस तेज तर्रार कार्रवाई की लोगो द्वारा हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।क्योंकि इस नाबालिग लडकी को सकुशल बरामद करने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम चढ़ाव के रास्ते स्थित आम के बाग के पास से एक शातिर नशा तस्कर रब्बानी पुत्र महबूब निवासी ग्राम घाटमपुर को 31 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।पकड़ा गया स्मेक तस्कर रब्बानी पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है।जबकि थाना मिर्जापुर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह एवम भूपेश शर्मा ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए विभिन्न पंजीकृत मामलों के 5 शातिर वारंटियों घनश्याम पुत्र केहर सिंह,सतपाल सिंह पुत्र चमन व राजपाल पुत्र चमन सिंह तीनों ही निवासी ग्राम ग्राम भागूवाला,अराफत पुत्र जफर तथा शोकिन पुत्र ताहिर निवासी मिर्जापुर पोल को छापेमारी के दौरान किया गिरफतार।

 

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

01:28