ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
आज कापसी मंडल में सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर गांव बस्ती चलो अभियान चलाया गया है जिसमें कापसी मंडल के आश्रित ग्राम आलोर में घर घर जाकर लोगों से जन संपर्क किया गया तथा मोदी जी के उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया प्रधानमंत्री आवास का सर्व किया तथा जिन लोगो को प्रधान मंत्री आवास नहीं मिला उन्हें 31 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने के अवगत करवाया इस कार्यक्रम में कापसी मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़ जी पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपंकर दत्ता जी पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा जी पखांजूर नगर पंचायत पार्षद कमलेश जी मनोज जी जिला कार्यकारणी सदस्य अमर ब्रह्मचारी जी तुषार सरदार जी ,डॉ सुहास राय जी,बिमल साहा, कुणाल चक्रवाती और भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।