
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर।
व्हाट कमांड दो सेन भवन में मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौड़ ने सेन महाराज की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात आए हुए विभिन्न अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज हम सब पूरे भारतवर्ष में 2024 वी जयंती मना रहे हैं सेन महाराज जी का जन्म विक्रम संवत 1557 में वैशाख कृष्ण 12 द्वादशी दिन रविवार को वृत्त योग तुला लग्न पूर्व भाद्र पक्ष को चन्द न्यायी के घर में हुआ था बचपन में इनका नाम नंदा रखा गया था विशेष 5 में 2024 संहिता 132 के आधार पर संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्म 13वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में बांधवगढ़ मैं हुआ था जिसे आजकल रीवा के नाम से जाना जाता है अद्भुत संत थे , परम श्रद्धेय संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं संत जी के चरणों में नमन वंदन करता हूं ज्ञान आस्था एवं त्याग के आराध्य संत व अपनी भक्ति तथा वाणी के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करने वाले प्रेमसत अहिंसा वसाद भावना के प्रति सेनजी महाराज बचपन से ही विनम दयालु और ईश्वर के दृढ़ विश्वास रखते थे। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष गजानन दर सी अनुसूचित जनजाति प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्रप्रताप दुग्गा वार्ड की पार्षद श्रीमती निशा तिवारी समाज के वरिष्ठ पूर्व प्रदेश सचिव राजकुमार ठाकुर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डिगेश खापर्डे पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान सर्व पिछड़ा वर्ग युवा विभाग जिला अध्यक्ष राजीव श्रीवास रवि ठाकुर साहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष युवा एवं पदाधिकारी एकत्रित थे।