
मोडासा में गाजण भाग्योदय होटल के सामने भयंकर हादसा
मोडासा के गाजण भाग्योदय होटल के सामने एक भयंकर हादसा हुआ। इस हादसे में कार चालक और उनकी पत्नी घायल हो गए। दोनों को तुरंत 108 में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के कारण कार को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे की जांच अभी जारी है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सौभाग्य से, कार में सवार दो लड़कियां सुरक्षित हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
– रिपोर्टर सकीर तिंटोइया, इंडियन न्यूज टीवी