
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग: समाजसेवी अभि अभिषेक कुमार की व्हाट्सएप ग्रुप से लोगों को तुरंत लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसमें अहम् भूमिका अभिषेक की है। समाज और नागरिक हित के लिए चौबिसों घंटे तत्पर रहते हैं अभिषेक।
अभिषेक ने कल आणि 26 अप्रैल 2025 को एक अजनबी माता की तबीयत बिगड़ी हुई थी जिन्हें तात्कालिक O+ Blood कि जरूरत थी ग्रुप में रिक्वेस्ट करते ही आज Any help ग्रुप के सदस्य रविंद्र राणा ने महान कार्य किया और माता को ब्लड देकर जान बचाया इसे कहते हैं जमीनी हकीकत और जमीनी नेक कार्य ll Any help ग्रुप का यही एक फायदा है । लगातार सेवा में लगा हुआ है किसी भी जगह हो किसी भी डिपार्टमेंट में किसी के भी खिलाफ़ न्याय दिलाया जाता है। समाजसेवी अभिषेक कुमार ने फोन करके धन्यवाद दिया।