
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग
हजारीबाग, मिली गुप्त सूचना के आधार पर 12 मई 2025 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा बाजार ओ०पी० क्षेत्र के इलिजाबेथ स्कूल के पास मिशन ग्राउंड में छापेमारी कर पाँच व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को लेकर अधोहस्ताक्षरी पुलिस पदाधिकारी को दिनांक 11 मई 2025 की रात्रि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। कि दो चार पहिया वाहन से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। मामले में अ० पु० प०, सदर, अमित आनंद भा.पु.से के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। संदिग्ध वाहन पिकअप और हुंडई आई२० में ४ से ५ व्यक्ति के बीच लेनदेन होते देख पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को खदेड़कर पकड़ कर गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान सभी के पास से अलग-अलग मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद राशि बरामद की गई। जांच में प्राप्त सामग्री : ब्राउन शुगर 52.95 ग्राम, 3 मोबाइल फोन,₹51,300 नकद राशि , पिकअप वाहन: JH 02 एआर 6716, ह्यूंडई i20: डिएल 07 सिएम 8593 और गिरफ्तार अपराधियों में : अंगलेश कुमार 37, साकिन-गिद्धौर, जिला-चतरा, संदीप कुमार 22, साकिन-गिद्धौर, जिला-चतरा, मो. रिजवान 36, बड़ा बाजार, हजारीबाग, इमरान खान उर्फ राजा 32, हबीबी नगर, बड़ा बाजार, शाहील खान उर्फ आलिम 22,रहमत नगर, पेलावल, हजारीबाग हैं। इसमें मुख्य रूप से छापामारी दल में शामिल : अ० पु० प० अमित आनंद,, सदर, पु.अ.नि. बिट्टू रजक, ओ०पी० बड़ा बाजार, पु.अ.नि. राज बल्व, थाना प्रभारी कटकमसांडी, पु.अ.नि. सुधीर कुमार, बड़ा बाजार ओपी, स.आ.नि. उपेंद्र सिंह, बड़ा बाजार ओपी, आरक्षी अजीत कुमार, बड़ा बाजार ओपी, एसपी क्यूआरटी टीम, रिजर्व गार्ड।
प्राथमिकी दर्ज किया गया : इस संबंध में बड़ा बाजार ओ०पी० कांड संख्या 137/25, दिनांक 12 मई 2025 को BNS एक्ट 2023 की धारा 317(5) एवं NDPS एक्ट 1985 की धारा 21(A)(B)/22(A)(B) के तहत मामला दर्ज गया है।
पुलिस का बयान: अ० पु० प० अमित आनंद ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में ड्रग्स के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया जाएगा।