
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंहपु
लिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.05.2025 को 01.30 बजे थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा बृहदग्राम सैना से 02 नफर अभियुक्तगण 1. विरेन्द्र यादव पुत्र स्व० कमल यादव निवासी नागा टोली थाना जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 35 वर्ष 2- प्रमोद कुमार यादव पुत्र मेघ नाथ सिंह निवासी वभनतलाव थाना जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 35 वर्ष के कब्जे से कुल अंग्रेजी शराब 87 लीटर व बीयर 92.5 लीटर(अनुमानित कीमत लगभग 104000/- रुपया) बरामद गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0- 82/2025 धारा-60/62/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि सिकरिया चट्टी से सरवन की सरकारी ठेका की दुकान से हम लोग अंग्रेजी शराब व बीयर लाद ले जाते थे। अभी और माल लादने परकहट की सरकारी ठेके की दुकान से लेकर बिहार के जनपद रोहतास जा रहे थे। इसे ज्यादा कीमत पर बेचते है तथा इससे अच्छी कमाई हो जाती है। सरवन के सहयोग से हम लोग यह कार्य दो माह से कर रहे है।
अभियुक्तगण का विवरण
1.विरेन्द्र यादव पुत्र स्व० कमल यादव निवासी नागा टोली थाना व जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 35 वर्ष ।
2.प्रमोद कुमार यादव पुत्र मेघ नाथ सिंह निवासी वभनतलाव थाना जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 35 वर्ष ।
विरेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0-08/2021 धारा-147, 341, 323, 307, 427, 37, 41 भादवि रोहतास कोतवाली जनपद रोहतास बिहार जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 35 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
कब्जे से कुल 185 केन किंगफिशर बीयर 500-500 ML की, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 750 ML की 51 शीशी, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 375 ML की 130 शीशी, कुल वजन अग्रेजी शराब 87 लीटर व बीयर 92 लीटर 500 ML, एक अदद बोलेरो सफेद रंग
एवं एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 फूलबदन यादव थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 मोहन सिंह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
3.उ0नि0 शिवबदन यादव थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
4.हे0का0 बदरेआलम थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
5.हे0का0 अनुप सिंह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
6.का0 ओमप्रकाश थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
7.का0 रामजीत बिन्द थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।