
संपूर्ण ब्रह्मांड के मालिक कविर्देव, वही सबके रक्षक
गुना/27 अप्रैल 2025: रविवार को गुना जिले के ग्राम गोपालपुरा में तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का आध्यात्मिक सत्संग आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने सत्संग को बड़े ही शांतिपूर्वक और श्रद्धा से सुना।
आयोजित सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने मानव कल्याण हेतु विशेष संदेश दिया। उन्होंने ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 20 मंत्र 1 का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि परमात्मा कविर्देव हैं और वे ही सबके रक्षक हैं। साथ ही, ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 82 मंत्र 1 के माध्यम से बताया कि वही परमात्मा पापों का नाश करने वाले, दर्शनीय और सिंहासन पर विराजमान राजा के समान हैं।
सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज ने पाखंडवाद और सामाजिक कुरीतियों पर भी तीखा प्रहार किया।
सत्संग से प्रभावित होकर कई श्रद्धालुओं ने संत जी से नाम दीक्षा लेकर आजीवन कुरीतियों से दूर रहने और सच्ची भक्ति मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट