
कलेक्टर कन्याल द्वारा सफाई अभियान में सहभागिता के लिए गुनावासियों से की अपील
सफाई नहीं पाए जाने पर की जाएगी चालानी कार्यवाही
गुना 27 अप्रैल 2025: कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में गुना शहर में सफाई अभियान सतत जारी है। इसी क्रम में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता सहित कलेक्टर कन्याल द्वारा “हमारा गुना स्वच्छ गुना” अभियान चलाकर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। अभियान में अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री, तहसीलदार गुना जीएस बैरवा, परियोजना अधिकारी तेज सिंह यादव सहित नगर पालिका के कर्मचारी एवं सफाई मित्रों द्वारा अपना योगदान दिया गया।
आज इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने कहा कि गुना शहर को स्वच्छ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। आज सफाई अभियान में नगर पालिका सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी सहभागिता की गई। हम अपने गुना शहर को भी स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की तरह नंबर वन बनाएंगे।
आज सफाई अभियान का कलेक्टर कन्याल द्वारा निरीक्षण किया। उन्होंने “हमारा गुना स्वच्छ गुना” अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस तरह हम अपने घर को साफ और स्वच्छ रखते हैं, ठीक उसी प्रकार गुना शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। सफाई का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
प्रभारी सीएमओ सुश्री खत्री ने बताया कि आज प्रातः 6:00 बजे से 9:00 तक रिलायंस पेट्रोल पंप से जयस्तंभ चौराहा तक सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आज विभिन्न दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अपनी दुकान के सामने साफ सफाई रखें। कल से साफ सफाई नहीं पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट