खबर सहारनपुर से
Video Player
00:00
00:00
जावेद मुस्कान को ब्याहने के लिए बारात लाया था. दुल्हन के घरवालों ने बारात की जमकर खातिरदारी की
दूल्हा भी खुश था. रस्में होती रही. दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे ने मंडप में दहेज के सामान की बीच खड़ी मोटर साइकिल देखी तो उसका दिमाग पलट गया
अचानक दुल्हा रूठ गया और उसने दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर दी
दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को खूब मनाया. तमाम वायदे किए लेकिन दुल्हा नहीं माना
आखिरकार दुल्हन के घरवालों ने हार मान ली. बेशर्म जावेद दुल्हन को ब्याहे बगैर बारात वापस ले गया
जावेद सहारनपुर के मंडी इलाके के खाताखेड़ी का निवासी है!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़