
सहारनपुर ब्रेकिंग
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डी एम मनीष बंसल ने दिए अहम निर्देश.
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सरकारी अस्पतालों में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन कराने का आव्हान किया गया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में 20-25 हजार रुपये खर्च होने वाला ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है। किसी भी परेशानी पर लोग सीधे डी एम कार्यालय में शिकायत करें। डी एम ने सभी डॉक्टरों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित करने, जननी सुरक्षा योजना में लंबित भुगतान न रखने और सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को तैनाती स्थल पर निवास करने के निर्देश दिए।
गर्मी के मद्देनजर अस्पतालों में फायर और विद्युत ऑडिट कराने, हीटवेव और संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान तेज करने को भी कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़