
चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी को मिली सफलता बाइक चोर गिरोह पर गिरी गाज
अन्य जनपद में हो रही घटनाओं से शंकरगढ़ पुलिस एक्टिव अपराधियों पर कार्रवाई जारी
प्रयागराज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में बाइक चोर गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शंकरगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता शंकरगढ़ क्षेत्र जूही चौराहे के पास से बाइक चोर गिरोह के शातिर आरोपी प्रभु लाल पुत्र छोटेलाल निवासी धुरेहटा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को चोरी की एक स्कूटी व दो देसी विस्फोटक बम के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया रोज की तरह शंकरगढ़ क्षेत्र जूही चौराहे में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी और अपराधियों की तलाश उसी दौरान सामने से आ रही एक्टिवा बाइक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया शातिर आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया आगे बढ़कर घेराबंदी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम नाम सामने निकल कर आए हैं जिनकी तलाश के लिए टीम गठित किया गया जल्द ही गिरोह के सरगना तक शंकरगढ़ पुलिस के हाथ पहुंचेंगे क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह वांछित अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है लगातार जारी रहेगी प्रभावी कार्रवाई बता दे पिछले कुछ दिनों से अन्य जनपद में हो रही घटनाओं को देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस एक्टिव मोड़ पर दिख रही है लगातार क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी जिस वजह से अपराधियों के अंदर हड़कंप मचा है इस बड़ी सफलता में नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह सिपाही धर्मेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा।
पवन कुमार पाल
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
इंडियन टीवी न्यूज़