
प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ —
कबीरधाम पुलिस की सख्ती: नशे में ड्यूटी कर रहे आरक्षक को तत्काल निलंबित, एसपी ने दिखाई ‘जीरो टॉलरेंस’”
कबीरधाम पुलिस ने कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए एक आरक्षक को निलंबित कर स्पष्ट संदेश दिया है कि अब पुलिस विभाग में लापरवाही और गैर-जिम्मेदार व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल को शहर भ्रमण के दौरान एक सजग नागरिक द्वारा सूचना दी गई कि एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में पुष्टि हुई कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 126 अभिषेक लकड़ा ड्यूटी के समय नशे में था।
इस गंभीर अनुशासनहीनता पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक अभिषेक लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
एसपी श्री सिंह ने दो टूक कहा, “ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होना पूरी तरह अस्वीकार्य है। यह न सिर्फ विभाग की छवि धूमिल करता है, बल्कि आम जनता के भरोसे को भी चोट पहुंचाता है।”
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि वे किसी पुलिसकर्मी को नशे में ड्यूटी करते देखें या कोई अनुशासनहीनता हो, तो तत्काल सूचना निकटतम थाना या वरिष्ठ अधिकारियों को दें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और प्रत्येक सूचना पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम न केवल अनुशासन के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अब वर्दी की गरिमा से समझौता करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं दी जाएगी।