तल्हेडी बुजुर्ग हाइवे पर डिवाइडर पार करते समय दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद भिजवाया।
शुक्रवार को लविश पुत्र सुरेश चन्द निवासी मुबारिक पुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर अपनी बाइक यूके 07 एफ एस 8527 द्वारा अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह एस एच 59 पर स्थित तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में पहुंचा तो डिवाइडर पार रहे *सोनू पुत्र मांगेराम निवासी तल्हेडी बुजुर्ग* की बाइक यूके 07 यू 5199 के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए।तेज रफ़्तार बाइकों की टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों बाइक चालक करीब बीस मीटर तक हाइवे पर घिसटते चले गए और बाइकों के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि तेज रफ़्तार बाइक चालक लविश ने हेल्मेट पहन रखा था अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। हाइवे पर हुई दुर्घटना को देखकर यकायक भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने घायल बाइक चालकों को हाईवे के किनारे कर दिया। राहगीरों ने हाइवे पर घटित घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लविश को पुलिस ने डायल 112 के जरिए देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। जबकि सोनू के परिजन उसे कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर चले गए। लेकिन गम्भीर हालत के चलते चिकित्सक ने उसे देवबंद रेफर कर दिया।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़