माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन कृषि उपज मण्डी, धार धर्म कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वरिष्ठ खण्ड जिला न्यायालय धार की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 01 मई, अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए विधिक सेवा) योजना, 2015 एवं नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक साक्षरता शिविर) के अंतर्गत बधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, बाल मजदूरी श्रमिकों के अधिकार एवं नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी एवं ई-श्रम कार्ड के फायदे बताएं जिसमें लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कार्यालय धार के चीफ सतिश ठाकुर के दिशा-निर्देश अनुसार डिप्टी चीफ श्री जिशान मोहम्मद शेख द्वारा 15100 हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई एवं असिस्टेंट एल.ए.डि.सी. हर्षवर्धन चौहान ने मूल अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई ।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश