ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
26/04/2025
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी , पांच दिनों से जंगलों में डटे है जवान,
बस्तर संभाग के बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर चल रहा जवानों का ऑपरेशन
बड़ी संख्या में लगभग 1500 की संख्या में लगभग नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी
सीआरपीएफ, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी ….तेलंगाना के ग्रे हाउंड महाराष्ट्र से C 60 के जवान मुस्तैद,
घना जंगल और पहाड़ियों को पार कर चुके है सुरक्षा बलों के जवान , चारों तरफ से हुई नक्सलियों की घेराबंदी ,
नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के बड़े लीडर्स देवा, पापाराव , हिडमा व दामोदर के मौजूदगी की सूचना ,
Mi 17 हेलीकॉप्टर , ड्रोन व सैटेलाइट से लगातार हो रही जंगल में मॉनिटरिंग ।।