खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से
आफरीन गुफरान ने कन्या जैन इंटर कॉलेज किया टॉप
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर मीडिएट का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें मोहल्ला पीपलतला निवासी गुफरान अहमद की पुत्री आफरीन गुफरान ने80.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर कन्या जैन इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया कन्या जैन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कहा कि आफरीन गुफरान एक मेधावी छात्रा है यह उसकी निरंतर मेहनत का नतीजा है उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आफरीन गुफरान का सपना आईपीएस अफसर बनने का है।अपनी बेटी की सफलता से गुफरान अहमद फुले नहीं स्वा रहे उन्होंने कहा मेरी बेटी बहुत मेहनती है और वह अपने सारे सपने अपनी मेहनत के दम पर सच कर लेगी
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़