
सेंधवा बड़वानी जिले के सेंधवा में दो खड़ी है वेन में लगी आग फायरफाइटर ने बुझाई आग कारण का पता नहीं चला
नगर के खिलाड़ी मोहल्ला क्षेत्र में भारत नगर में उस समय हादसा कम मच गया जब खाली प्लाट में दो फ्री वेन में अचानक आग लग गई समय रहते फायरफाइटर ने आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया क्षेत्र अज्ञात कारण से लगी आग सूचना मिलते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई वह फायर फाइटर ने की मदद से आग पर काबू पाया रह वासीय क्षेत्र होने से बड़ा हादसा टाला
कई दिनों से खाली प्लॉट पर खड़े थे दोनों मेगैस किट लगा हुआ था लेकिन गैस नहीं थी दोनों बहुत दिनों से वही खड़ी थी वहां में गैस नहीं थी फिर भी इतनी विशाल आग़ कैसे लगी दोनों वाहन बुरी तरह जल गया
संजय राठौर बुयोर चीफ सेंधवा बड़वानी मप्र