दुद्धी सोनभद्र। कस्बे में श्री रामजन्मोत्सव रामनवमी बड़े ही उल्लास उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। रामजन्मोत्सव के मौके पर केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। साथ ही पारंपरिक अखाड़े का आयोजन किया गया। नगर में दर्जनों अखाड़ा जुलूस निकला जिसमें परंपरा, संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अपराह्न 3 बजे से केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में कस्बा व क्षेत्र से हजारों लोग विशाल बजरंगी झंडे के साथ रामलीला मैदान में एकत्र हुए। कस्बा व क्षेत्र के मल्देवा जाबर खजुरी धनौरा रजखड़ निमियाडीह टेढ़ा दिघुल पिपराही अमवार महुली डुमरडीहा आदि गांवों से लोग शोभायात्रा में पहुंचे। रामलीला मैदान समेत पूरे दुद्धी में भगवा वेषधारी बजरंगी भगवा झंडा लिए हजारों लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बाइक पर युवा शक्ति व स्कूटी पर दुर्गावाहिनी का रेला आगे आगे चल रही थी रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगना दुर्गा वाहिनी नारी शक्ति सिर पर भगवा पगड़ी और भगवा वेषभूषा धारण कर नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में शामिल जेबीएस की सचल नियंत्रक वाहन शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। नगर के पंचदेव दुर्गा पूजा समिति, मां काली दुर्गा पूजा समिति और विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा किया गया।इससे पूर्व बाइको से युवा शक्ति भगवा ध्वजा लिए पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान युवा शक्ति जय श्रीराम जय भवानी आदि गगनभेदी नारे का उद्घोष करते रहे, जिससे सारा नगर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।
दर्जनों अखाड़ों से पहुंचे हजारों लोगों के लिए विभिन्न हिन्दू संगठनों समाजसेवियों द्वारा जगह जगह जलपान आदि का व्यवस्था किया गया जिसका लोगों ने भरपूर लुप्त उठाया। शोभायात्रा में मां काली मां दुर्गा और भगवान श्रीराम की सुंदर सुंदर झांकियां लोगों को धार्मिक आस्था से भर रही थीं. पूरे रास्ते में भक्ति संगीत, जयकारे और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
रामलीला मैदान से शोभायात्रा जुलूस की शुरुआत हुई जो बस स्टेंड तहसील के रास्ते नगर भ्रमण करते हुए मां काली रोड पहुंची, पत्ती गोदाम से वापस होते हुए संकट मोचन मंदिर पर अखाड़ा के रूप में परिवर्तित हो गई। वहां पर कई घंटों तक लाठी डंडे गड़ासा बल्लम तलवार आदि अस्त्र शस्त्र से युद्ध कलाओं के जरिए शौर्य का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को जय बजरंग अखाड़ा समितियों व अतिथियों द्वारा नगद और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। जिसके बाद जुलूस पुरानी मछली गली से निकलकर मस्जिद-मंदिर गली से होकर मेन मार्ग होते हुए प्राचीन शिवाजी तालाब पहुंची जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां काली और भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं का पूजा अर्चना के बाद क्षमा याचना करते हुए श्रद्धालुओं ने नम आंखों से जल में विसर्जित कर दिया। तत्पश्चात अपने अपने गंतव्यों को रवाना हुए। रामनवमी के महापर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम निखिल यादव क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज व अन्य थाने से थानाध्यक्ष सहित उपस्थित रहे। इसके अलावा भारी पुलिस व पीएसी जवान जगह जगह मुस्तैद रहे।
इस मौके पर जय बजरंग अखाड़ा समिति (केन्द्रीय) दुद्धी के संयोजक कन्हैयालाल अग्रहरि अध्यक्ष पंकज जायसवाल महामंत्री दीपक शाह संरक्षक रामलोचन तिवारी नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि सुरेन्द्र गुप्ता दिनेश अग्रहरि कमल कानू श्रवण सिंह गोंड़ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव रामेश्वर राय राकेश श्रीवास्तव सुरेंद्र अग्रहरि सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह