
उरई(जालौन):
सिटी मजिस्ट्रेट ने किया उरई महिला चिकित्सालय गेट का औचक निरीक्षण:
अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त रुख, बिजली चोरी में एक दुकानदार पकड़ा गया: जिला महिला चिकित्सालय गेट के बाहर फैलते अवैध अतिक्रमण को लेकर शनिवार देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। हाल ही में इस मुद्दे को प्रमुखता से समाचार पत्रों के माध्यमों से उठाया गया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने सड़क किनारे दुकानें जमाकर रास्ता बाधित कर रहे दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अवैध अतिक्रमण बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया । निरीक्षण के दौरान एक दुकान में बिजली चोरी कर फ्रीजर चलाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने एक दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा। उन्होंने तुरंत संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) को फोन कर मौके पर बुलाया और उक्त दुकानदार के खिलाफ विद्युत विभाग के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि महिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश