सुमेरपुर । सुमेरपुर उपखण्ड के ढोला नगर मे हर्षोल्लास के साथ हनुमानजी मँदिर पर ध्वजा चढाई गई
कार्यक्रम का आगाज ” एक शाम श्री हनुमानजी के नाम विशेष भजन सँध्या ” आयोजित की गई जिसमे कलाकार जगदीश देवासी तथा अन्य कलाकारों द्वारा भजनो का आयोजन किया गया जिसमे रात भर श्रोताओं को बैठने पर मजबुर कर दिया । कार्यक्रम का आयोजन ओ एम बी ग्रुप के बैनर तले किया गया । ध्वजा का आगमन ओटीबाई सदन से भक्तगण नाचते गाते ढोल ढमाको के सथ महिलाये भी मँगल गीत गाती हुए ढोला जागीर स्थित हनुमान चौक पर हनुमानजी मँदिर पर पहुँचे जहाँ पर पुजारी बाबुदास वैष्णव द्वारा महाआरती कर वाकर पँडित रमेश महाराज के वैद्दिक मँत्रो द्वारा ओ एम बी ग्रुप के मैनेजिँग डाँयरेक्टर श्री प्रतापमलजी बाफना एँव ग्रामीणों के कर कमलो द्वारा जय श्री राम के गुँजायमान नारो से ध्वजा चढाई गई । श्री हनुमानजी मँदिर को फूल मालाओ एँव आधुनिक रँग बिरँगी रोशनी से नई दुल्हन की तरह सजाया गया जो एक आकर्षण का नजारा देखने को मिला । श्रीराम भक्त हनुमानजी को रोट एँव छप्पन भोग लागाकर प्रसादी का वितरण किया गया । इस मौके पर ओ एम बी ग्रुप के सोजन्य से गायो को हरा चारा भी खिलाया गया । इस कार्यक्रम मे जैन समाज के साथ सैकडो ग्रामीणों ने श्री हनुमानजी महाराज से नगर मे सुख शाँति , अमन चैन की कामना कर आशिर्वाद प्राप्त किया ।
सुमेरपुर तहसील से पाबूसिँह कुम्पावत की रिपोर्ट ।