
पालतू जानवर मोती की मौत पर डाक्टर फेमली ने किया शोक संवेदना तेहारवी का आयोजन, गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर दीं श्रद्धांजलि,
हमने कभी मोती को कुत्ता या जानवर नहीं समझा, हमारे परिवार का होनहार सदस्य था हमारा मोती, डाक्टर आर जे गौतम
मुज़फ्फरनगर रामलीला टिला निवासी डाक्टर फैमली के होनहार पालतू जानवर मोती की तेरहवीं एक अनोखी मिशाल पेश करते हुए शोक संवेदना दीं गईं इस दौरान सगे सम्बन्धी एंव मित्र गण लोगों द्वारा डाक्टर फैमली के वफादार पालतू डॉगी मोती की मौत के बाद शोक सभा आयोजित की गईं जिसमे सर्व प्रथम हवन यज्ञ आयोजित करते हुए मोती की आत्मा शांति हेतू पाठ कराया गया तत पश्चात पालतू डॉगी मोती के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उसकी आत्मा शांति की प्रार्थना के साथ मोती को सच्ची श्रद्धांजलि दीं गईं और आत्मा शांति हेतू दो मिनट का मौन धारण भी किया गया आपको बता दे की यह शोक संवेदना कार्यक्रम हिंदू परंपरा के अनुसार तेरहवीं संस्कार के समान है जिसमें 13वें दिन मृतक की आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना समारोह आयोजित किया जाता है
यह प्रथा आमतौर पर तब होती है जब पालतू कुत्ते को परिवार का सदस्य माना जाता है शोक संवेदना तेरहवीं समारोह में, लोग पालतू कुत्ते के लिए हवन, पूजन,और अन्य धार्मिक अनुष्ठान करते हैं एंव ब्रह्म भोज आयोजित किया जाता है तेरहवीं समारोह में उपस्थित लोग कुत्ते के मालिक को शोक व्यक्त करते हैं और कुत्ते के साथ बिताए समय को याद करते हैं पालतू कुत्ते की तेरहवीं एक व्यक्ति और जानवर के बीच गहरा संबंध रिश्ते को दर्शाती है कुछ लोग इस प्रथा को अपने पालतू जानवरों के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का एक तरीका मानते हैं इस दौरान डाक्टर परिवार के मुखिया डाक्टर आर जे गौतम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की हमारा पालतू डॉगी मोती हमारे यहां एक परिवार के सदस्य की तरह था हमने कभी उसको डॉगी या जानवर नहीं समझा बल्कि वेरी इम्पोर्टेन्ट प्रश्नन की तरह उसको प्यार और दुलार किया है जिसके रहन सहन का हमारे परिवार मे स्पेशल इंतजामात थे और मोती की उम्र महज सात साल के करीब थी जिसके साथ बिताये पलो को हम कभी भी भुला नहीं सकते इस दौरान शोक संवेदना कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रविंद्र कुमार एसआई प्रवीण कुमार चौधरी, रमेश चंद खेड़ी गनी, रविंद्र जोशी चरथावल, मांगेराम एडवोकेट साकेत कॉलोनी, ओम कुमार मौर्य, किरण पाल, कपूर चंद मास्टर, अनिरुद्ध खेड़ी गनी, सुरेंद्र चौधरी पत्रकार, मोहित कल्याणी, राजीव त्यागी निर्माना बीएसएनएल, डाक्टर पूर्णिमा किरण गौतम, डाक्टर करुणा गौतम, डाक्टर कार्तिक गौतम, डाक्टर रूद्र गौतम परिवार संचालक डाक्टर सुमन गौतम सहित क्षेत्र के गणमान्य आदि सैकड़ो लोग उपस्थिय रहे! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़