
सहारनपुर गागलहेड़ी
गुल्लक फोड़कर बच्चों ने राष्ट्रीय रक्षा कोष में भेजें 5100 रुपए
मोंटफोर्ट स्कूल गागलहेडी के बच्चों की अनूठी पहल
पॉकेट मनी बचाकर बच्चों ने देश के लिए दिखाया जज्बा
शिक्षाविद दिनेश गुप्ता व समाजसेवी हिमांशु गर्ग ने बच्चों के देशभक्ति के इस प्रयास की सराहना की
गागलहेड़ी स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के बच्चों ने वीर सैनिकों के लिए राष्ट्रीय रक्षा कोष में 5100 का बैंक ड्राफ्ट जिलाधिकारी को दिया यह राशि बच्चों ने घर में अपनी गुल्लक फोड़ कर इकट्ठी की थी
देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के प्रति अपने योगदान के लिए हर कोई आगे आ रहा है गागलहेडी कस्बे के मोंटफोर्ट स्कूल के विधार्थी बुधवार को कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा के साथ जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिले उन्होंने सैनिकों के लिए 5100 का बैंक ड्राफ्ट राष्ट्रीय रक्षा कोष के लिए दिया डीएम ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया
स्कूल के सचिव हर्षित गर्ग ने देशभक्ति के इस नेक कार्य के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया
कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने डीएम को बताया कि भारत पाक के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष के बाद से ही बच्चे रोजाना कक्षा में बातचीत करते थे कि हमें भी सैनिकों के लिए सहयोग देना चाहिए उनकी इसी सकारात्मक सोच को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ऐसा करने की अनुमति दी गई अपनी पॉकेट मनी से घर में गुल्लक में रखे गए पैसे को उन्होंने स्कूल में लाकर जमा किया था
जिलाधिकारी को बैंक ड्राफ्ट सौंपने वालों में शिक्षाविद दिनेश गुप्ता, समाजसेवी हिमांशु गर्ग, रुद्र यादव, आदित्य यादव, शैली ,अवनिया, पलक ,तनवीर व लक्की आदि विधार्थी उपस्थित रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़