
अनियंत्रित मैजिक पलटने से नाबालिग मजदूर की मौत
दुद्धी सोनभद्र -शनिवार की रात करीब 3 बजे बरहपान गांव में वैवाहिक कार्य से लौटते वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां अनियंत्रित मैजिक पलटने से रोडलाइट के एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य नाबालिग मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार सीएचसी दुद्धी में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब 3 बजे बरहपान गांव में वैवाहिक कार्यक्रम से रोडलाइट के मजदूर मैजिक पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें बैठे नाबालिग मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक नाबालिग मजदूर बलराम (16 वर्ष) पुत्र नंदलाल निवासी नौडीहा की मौत हो गई। घायल रविकांत (15 वर्ष) पुत्र वंश गोपाल, प्रवीण पुत्र अर्जुन और सुरज पनिका (13 वर्ष) पुत्र रामनारायण का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिवार के सदस्यों में गहरा दुख है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह