
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
नशा छोड़ो खेल से नाता जोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन यूथ क्लब मल्लाह द्वारा 4 मई 2025 को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे की युवा क्लब तीड़ों की टीम ने फाइनल मे मल्लाह एलेवेन की टीम को हराकर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की! यूथ क्लब मल्लाह दवरा फाइनल मैच मे अच्छे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच सैंडी, मेन ऑफ द सीरीज हैप्पी को चुना गया फाइनल मैच को जितने की ख़ुशी मे ग्राम पंचायत जंगेशु मे ख़ुशी का माहौल है सभी टीम मेंबर को ग्रामवासियो ने शुबकामनाएं दी! टीम मे मुकेश,निर्मल,वीरेंदर,सैंडी,हैप्पी,अनु,सेंटी,सोनी,रजत,शुभी,लकी खिलाड़ी शामिल थे