
बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल
दुद्धी सोनभद्र – विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लगभग 9 बजे सोनमति देवी (27 वर्ष) पत्नी रामप्रसाद निवासी लिलासी अपनी पुत्री प्रियंका (7 वर्ष) और भाई दशरथ (19 वर्ष) पुत्र सुदामा के साथ ससुराल से मायके धोरपा गांव जा रही थीं। इसी दौरान महुली की ओर से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सोनमति देवी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रियंका और दशरथ का इलाज सीएचसी दुद्धी में जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक युवक इन्हीं के मायके से इन्हें घर ले जाने के लिए आ रहा था, लेकिन उसने इन्हें अस्पताल पहुंचा दिया और खुद सुरक्षित बच गया। बाइकों की टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह