खबर सहारनपुर से
चाइनीज मांझा कुछ दरिंदो ने अब भी बच्चो को बेंच दिया जिससे घटनाएं हो रही है मांझा बेंचने वालो पर रासूका के तहत कार्यवाही हो
सहारनपुर दिन निकलते ही थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली में पतंग लूटते हुए बच्चे को लगा करंट, हालत गंभीर, उपचार जारी
सड़क दूधली में अजीम पुत्र यूनुस निवासी खान आलम पुरा जो पिछले कुछ समय से नौशाद के घर किराए के मकान मे रह रहे थे, माँझे का संपर्क 66 हज़ार की लाइन से हो गया, जिससे बच्चा पूरी तरह से झुलस गया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़