खबर सहारनपुर नगर निगम से
नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग के टी सी और पब्लिक के बीच विवाद का आज पार्षदों की मेहनत से समझौता हो गया समझौते की धुरी पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर रहे,मंसूर ने लोगों से अपील की कि समय से गृहकर जलकर अदा करे शिष्टाचार का करे पालन!
कई दिनों से चल रहे नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग के टीसी और पब्लिक के विवाद का आज पार्षदों की मौजूदगी और निगम की कर्मचारियों की यूनियन के लोगो की मौजूदगी में समझौता हो गया इस समझौते को करवाने में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने अहम किरदार निभाया कई दिनों से पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद फजलुर्रहमान पार्षद गुलजेब खान पार्षद समीर अंसारी पार्षद आसिफ अंसारी पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद अहमद मलिक और कलीम अहमद,बबलू अंसारी,मोहम्मद अली अंसारी इस समझौते को करवाने को प्रयासरत थे आज कर्मचारी यूनियन के राणा जी राजस्व निरीक्षक,रामकुमार वरिष्ठ लिपिक ,लोकेश कुमार राजस्व निरीक्षक, जे डी राजस्व निरीक्षक,बोबी टीसी, अहमद टीसी, आदि के साथ पार्षदों ने समझौता करवा दिया पार्षद मंसूर बदर ने मेयर अजय सिंह,नगर आयुक्त संजय चौहान अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार और गृहकर के कमचारियों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने सभी की बात रख अच्छे माहौल में फैसला करवा दिया मंसूर बदर ने लोगो से समय से गृहकर अदा करने और शिष्टाचार पालन की अपील की!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़