
लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के लिए एक सशक्तिकरण का प्रतीक-विधायक
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, बेटियां सम्मानित
संभागीय मुख्यालय #शहडोल के मानस भवन में आज उत्साह एवं उमंग क साथ लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया है। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रीमती मनीषा सिंह मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रदेश की बेटियों के लिए एक सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को जन्म से लेकर शिक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बन सके। विधायक ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत 2 मई 2007 से प्रारंभ की गई जिसका उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और अपने सपनो को साकार करना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित जा रही है लाड़ली बहना योजना, लक्ष्मी योजना, स्व- सहायता समूह, महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे अन्य योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज कंधे से कंधे मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़कर मॉ-बाप, गांव जिला, प्रदेश देश का नाम रोशन कर रही है।
कार्यक्रम को बाल किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री प्रदीप सिंह ने सम्बोंधित करते हुए कहा कि सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना क प्रत्येक लाभार्थी बालिका के नाम से 1.43 लाख रुपये तक की सहायता राशि चरणबद्ध रूप से प्रदान करती है। इसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह की रोकथाम करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यक्रम को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने भी सम्बोधित किया।
लाड़ली उत्सव के दौरान अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को पुरूस्कृत, लाड़ली बालिकाओं को आष्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। साथ ही लाडली क्लब की सदस्य बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किया गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र बेटियो को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया जिसमें अर्षिता चौधरी, सनिया खान, नित्या हलवाई, दृष्टि असवानी आदि के नाम शामिल है। इसी प्रकार लाड़ली उत्सव में लाठी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करनेे वाली गोल्डी पाल, अंचल वर्मा, कसिका, दृष्टि शुक्ला के नाम शामिल है। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री मनोज लारोकर, परियोजना अधिकारी श्री आनंद अग्रवाल, श्रीमती कल्याणी बाजपेई, संजीता भगत, सहायक संचालक श्री अखिलेश मिश्रा, निभा गुप्ता सहित काफी संख्या में बालिका उपस्थित थी।
कार्यक्रम को संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय एवं लाडली उत्सव के तहत बालिका शिवानी सोनी ने किया।