खतियानी परिवार का साप्ताहिक बैठक

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

खतियानी परिवार का साप्ताहिक बैठक

हजारीबाग:शनिवार 11 1 2025 को पूर्ण धरना स्थल के नजदीक खतियानी परिवार का साप्ताहिक बैठक हुई
बैठक में मोः हकीम ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग हुए लगभग 25 वर्ष हो गया लेकिन झारखंडियों को मिला क्या, ना तो स्थानीय नीति की परिभाषित हो सका, नाही नियोजन नीति बनी जो भी सरकार आए वह विफल साबित हुई, आज हमारे बेटा बेटियां पढ़ लिख कर बेरोजगार बने बैठे हैं बाहर के राज्य में मजदूरी करने को बेबस है या झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण विषय है सरकार को चाहिए झारखंडी कौन, जिसके पास हो खतियान, का परिभाषित जल से जल्द करें और झारखंड के तमाम झारखंडियों को 26 जनवरी 2025 को इंतजार है की राज के मुखिया झारखंडी कौन पर क्या संदेश देते हैं, नहीं तो 26 जनवरी के बाद आंदोलन तेज करने का निर्णय लिए,
अशोक राम ने कहा ऑफीसरों का ट्रांसफर एवं पोस्टिंग ऊपर में ही लेनदेन की प्रक्रिया शुरू होती है जिसका असर निचले स्तर पर जोर पकड़ लेती है राज के मुखिया को चाहिए बिना लेनदेन को ट्रांसफर पोस्टिंग करें तभी जाकर घूसखोरी बंद हो सकता है,
बैठक में मुख्य रूप से खतियानी परिवार केंद्रीय अध्यक्ष बाबू भाई विद्रोही, उपस्थित थे एवं सदस्य गण ऐनल हक, बोधी साँव, प्रदीप कुमार मेहता, महेश विश्वकर्मा, अमर कुमार, नंदलाल साहू,बिंदु देवी, सुनीता कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे,

Leave a Comment