
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
Video Player
00:00
00:00
मलावर थाने का मामला ग्राम आगर में दूध डेरी में हुई चोरी
मलावर थाना का मामला ग्राम आगर में कल्लू गोस्वामी की दूध डेरी में हुई चोरी मशीनें ले भगे चोर डेरी मालिक ने जब सुबह 06 बजे डेरी पर आके देखा तो उसे गेट का ताला टूटा हुआ मिला और एक गेट हिटा मिला दुकान में एक झोले में 15 हजार केस रखे थे वो भी ले उड़े चोर पीड़ित ने मलावर थाने में की शिकायत दर्ज कराई उसके बाद पुलिस जांच में जुटी देखना ये देखना होगा कि अब पुलिस इन चोरों पर कब तक कार्यवाही करती हैं