
केशव साहू (केसीजी)
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ आशा रानी के मार्गदर्शन में जुआ ,सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार कार्यवाही जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 05/05/2025 को थाना छुईखदान पुलिस एवं सायबर सेल केसीजी की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटा जंगल मे आम झाड़ नीचे जुआ रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी 1.ढाल सिंह सिन्हा पिता घनसुराम उम्र 52 साल निवासी विक्रमपुर 2. भोजराम कंवर पिता सहदेव उम्र 40 साल निवासी पाटा 3.प्रहलाद कंवर पिता बुधारू 42 साल निवासी गातापर नाका 4.जागृत साहू पिता बहादुर उम्र 37 वर्ष निवासी सिंगारघाट थाना खैरागढ़ 05 रामचंद साहू पिता गंभीर 52 साल निवासी कुम्हि खैरागढ़ जिला केसीजी को सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपीयो से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 17800/- रू , 08 नग मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद यादव , प्र.आर मुनेन्द्र ठाकुर, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव ,प्र.आर अख्तर मिर्जा, प्र.आर आशीष वर्मा, आर. कमलकांत साहू, आर. विनोद पोर्ते , आर. सुशील साय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।