
नगीना के कोतवाली देहात पुलिस ने गोकशी करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित दो अभिक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध शस्त्र और गोवंश पशु के अवशेष घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और पशु काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
बता दे की पुलिस ने रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम सैदपुरी थाना किरतपुर और ग्राम थेपुर कोतवाली देहात की तरफ नहर की पुलिया के पास जंगल में गोवंशीय पशुओं को काटने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और अभियुक्तों की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार किया गया। जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों मे मोमिन उर्फ मोबिन पुत्र नसीम और नबील पुत्र नसीम सराय डडुंबर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनका एक साथी शकील और बचा पुत्र नसीम फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा जारी है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हथियार गोवंशीय विशेष पशु काटने के उपकरण मोटरसाइकिल मोबाइल फोन भी बरामद किए है।
पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों अपने तीसरे फरार साथी के साथ मिलकर घुमंतू गोवशीय पशुओं को जंगल से पकड़ कर ले जाते हैं और रात में मौका देखकर उनका काटकर उनके मांस बेच देते हैं और गोवंश अवशेषों को छुपा कर नष्ट कर देते हैं। इनमें मोमिन उर्फ मोबिन कोतवाली देहात थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इसके खिलाफ कोतवाली देहात थाने में नो मुकदमें दर्ज है।