
सांसद छत्रपाल गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी बस अड्डे का किया लोकार्पण
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में 259.10 लाख रूपयों की लागत से भिटौरा रोड पर बने रोडवेज के बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि बस अड़े का निर्माण 20 मई 2022 में शुरू हुआ था। बस अड़े से बसों का संचालन होने से लोगों का काफी राहत मिलेगी। बस अड़े का लोकार्पण न होने की वजह से लोगो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। बरेली से दिल्ली, हरिद्वार, मुरादाबाद को जाने वाली बरेली डिपों, रुहेलखण्ड डिपों की बसें कस्बे में नहीं जाती। बाईपास से होकर निकल जाती थी। चालक बाईपास पर ही फतेहगंज पश्चिमी की सवारियों को बस में बैठाते व उतारते थे। शनिवार को मुख्य अतिथि बरेली लोकसभा सांसद छत्रपाल गंगवार ने बस अड्डे का का लोकार्पण किया साथ में उपस्थित रहे विधायक डा. डीसी वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आशीष अग्रवाल, गोपाल कृष्ण गंगवार, ब्लाक प्रमुख सतेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, सभासद अमोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता, उमेंद्र चौहान, गौरव मिश्रा, राम सिंह फौजी , चक्रवीर सिंह चौहान, फूल सिंह सागर ,अजय सक्सेना, जतिन चौहान, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर ,प्रदीप गुप्ता, पवन पांडे, प्रेम कोरी, कन्हैया लाल, दिनेश पांडे, खेमपाल गंगवार, शंशाक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहें। बस अड्डा फतेहगंज पश्चिमी से हल्द्वानी , दिल्ली, आगरा के लिए बसों का संचालन होगा । तथा लखनऊ, शाही, शेरगढ़, रामपुर, मुरादाबाद, रुद्रपुर सहित विभिन्न रूटों पर भी बसों का संचालन किया जायेगा
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली