लखनऊ तेज हुई वाहन की रफ्तार तो हो जाएगा ऑटोमेटिक चालान, राजधानी में लगाए गए लेजर स्पीड रडार कैमरे।।।। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में बढ़ते हादसों को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहे वाहनों पर ब्रेक लगाने के लिए कमर कस ली है, राजधानी के 4 मार्गों पर अब 40 से अधिक स्पीड में अगर वाहन ने फर्राटा भरा तो उसका रडार स्पीड कैमरे से ऑटोमेटिक चालान हो जाएगा, चालान होने के कुछ देर बाद ही वाहन स्वामी के मोबाइल पर ओवर स्पीड के कारण किए गए चालान का मैसेज आ जाएगा, पायलेट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल शहर के चार मार्गो पर यह अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। (1) खुर्रम नगर चौराहे से समतामूलक मार्ग (2) 1090 चौराहे से कालिदास मार्ग (3) अवध हॉस्पिटल (बारा बिरवा चौराहा) से दुबग्गा (4) बंगला बाजार से कैंट।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ