
खबर महोबा
तीरथ सिंह यादव
व्यूरो चीफ महोबा
चलती मारुति वैन में आग लगने से बड़ा हादसा, खाई में पलटने पर 8 लोग गंभीर रूप से झुलसे
रविवार को महोबकंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेइया के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब बारात लेकर जा रही एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी में आग लगने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में वैन में सवार आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुहारी गांव से एक बारात मारुति वैन के माध्यम से जा रही थी। वैन जैसे ही तेइया के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और वैन खाई में पलट गई। पलटते ही आग और तेज हो गई, जिससे सवार सभी लोग झुलस गए।
घटना में रमेश पुत्र रामसेवक, रोहित पुत्र दुर्जन, रामसेवक पुत्र मन्नू, शनि पुत्र उमाशंकर, विपिन राजपूत पुत्र केशव चंद्र राजपूत, जगत सिंह पुत्र अच्छे लाल, जय हिंद पुत्र नंदराम समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीओ हर्षिता गंगवार और महोबकंठ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुटी है। हादसे के बाद से गांव में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।
—