उरई(जालौन):
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में कालपी में निकाला गया फुट मार्च:
जनता से संवाद कर पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा:
देश की सीमाओं पर व्याप्त तनाव के बीच आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में नगर में भव्य फुट मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों ने नगर के प्रमुख बाजारों और चौराहों में पैदल गश्त करते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का भरोसा दिलाया। शाम करीब 5 बजे फुल पावर चौराहे पर पुलिस बल एकत्र हुआ, जहां से एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की अगुवाई में फुट मार्च शुरू हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी, एडीशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत कई उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। फुट मार्च का रूट फुल पावर चौराहा, हाइवे की सर्विस लेन, जुलैहटी मार्केट, हरीगंज, दुर्गा मंदिर चौराहा आदि रहा। गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाए और नियमित रूप से सार्वजनिक स्थलों पर फुट मार्च जारी रखा जाए।पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सकारात्मक संदेश गया और लोगों ने सुरक्षा के प्रति संतोष जताया।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश