
ईद उल अजहा पर पुल कंबोह और उसके आस पास लगने वाली पशु पैठ के पास कवर नाले के टूटे स्लैब और 70 वार्डो में सफाई
कर्मचारियों की कमी,स्ट्रीट लाइट और पानी की व्यवस्था और कुत्तों के आतंक से मुक्ति के लिए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों का दल मेयर और नगर आयुक्त से मिला बोले नगर आयुक्त शिपू गिरी एक या दो दिन में ईदुल अजहा के विषय में होगी मीटिंग बढ़िया मिलेगी व्यवस्था! पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर और नगर आयुक्त को ईदुल अजहा की तैयारियों के लिए पत्र सौंपे पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि रेंच के पुल से पुल कम्बोह होकर रायवाला तक के नाले के स्लैब टूट गए है यही पर बकरा मंडी और भैंसा मंडी लगती है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है,पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि जनता के हितों से कोई समझौता नहीं हो सकता नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी है वार्ड 43 में ही 19 सफाई कर्मचारियों की कमी है ऐसे ही वार्ड 05,08,11,28,31,32,49,62,63,64,65,69,70 आदि वार्डो में सफाई कर्मचारियों की पूर्ति आवश्यक है प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान के पास मिनी ट्यूबवेल में गंदा पानी आ रहा है उसको आगे शिफ्ट करवाया जाए और मुख्य मार्ग मछुआरों के मोहल्ले के एक और कोई led नहीं है वहां ईद से पूर्व व्यवस्था की जाए और नगर और 32 गांवो में कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए!पार्षद समीर अंसारी और पार्षद सईद सिद्दीकी ने पानी के फ्रिज और नाला नाली सफाई की मांग की पार्षद इज़हार मंसूरी और पार्षद गुलज़ेब खान ने टूटी सड़क,स्ट्रीट लाइट और सफाई की और बंदरों को पकड़वाने की शिकायत की,पार्षद जफर अंसारी और पार्षद रईस पप्पू ने पानी के प्याऊ लगवाने और कुत्तों को पकड़वाने के पत्र सौंपे,पार्षद मेनपाल और पार्षद डॉक्टर मंसूर ने मुख्य मार्ग को बनवाने और सफाई व्यवस्था की मांग की पार्षद ऐडवोकेट जावेद और सीनियर पार्षद हाजी मोहर्रम अली पप्पू और पार्षद हाजी नूर आलम और पार्षद महमूद हसन ने सफाई,स्ट्रीट लाइट और पानी की व्यवस्था के पत्र सौंपे नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि समय से सारी व्यवस्था पूरी होंगी इसके लिए अलग से एक मीटिंग और की जाएगी! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़
आपके पास कवर नाले के टूटे स्लैब और 70 वार्डो में सफाई कर्मचारियों की कमी,स्ट्रीट लाइट और पानी की व्यवस्था और कुत्तों के आतंक से मुक्ति के लिए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों का दल मेयर और नगर आयुक्त से मिला बोले नगर आयुक्त शिपू गिरी एक या दो दिन में ईदुल अजहा के विषय में होगी मीटिंग बढ़िया मिलेगी व्यवस्था!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर और नगर आयुक्त को ईदुल अजहा की तैयारियों के लिए पत्र सौंपे पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि रेंच के पुल से पुल कम्बोह होकर रायवाला तक के नाले के स्लैब टूट गए है यही पर बकरा मंडी और भैंसा मंडी लगती है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है,पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि जनता के हितों से कोई समझौता नहीं हो सकता नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी है वार्ड 43 में ही 19 सफाई कर्मचारियों की कमी है ऐसे ही वार्ड 05,08,11,28,31,32,49,62,63,64,65,69,70 आदि वार्डो में सफाई कर्मचारियों की पूर्ति आवश्यक है प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान के पास मिनी ट्यूबवेल में गंदा पानी आ रहा है उसको आगे शिफ्ट करवाया जाए और मुख्य मार्ग मछुआरों के मोहल्ले के एक और कोई led नहीं है वहां ईद से पूर्व व्यवस्था की जाए और नगर और 32 गांवो में कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए!पार्षद समीर अंसारी और पार्षद सईद सिद्दीकी ने पानी के फ्रिज और नाला नाली सफाई की मांग की पार्षद इज़हार मंसूरी और पार्षद गुलज़ेब खान ने टूटी सड़क,स्ट्रीट लाइट और सफाई की और बंदरों को पकड़वाने की शिकायत की,पार्षद जफर अंसारी और पार्षद रईस पप्पू ने पानी के प्याऊ लगवाने और कुत्तों को पकड़वाने के पत्र सौंपे,पार्षद मेनपाल और पार्षद डॉक्टर मंसूर ने मुख्य मार्ग को बनवाने और सफाई व्यवस्था की मांग की पार्षद ऐडवोकेट जावेद और सीनियर पार्षद हाजी मोहर्रम अली पप्पू और पार्षद हाजी नूर आलम और पार्षद महमूद हसन ने सफाई,स्ट्रीट लाइट और पानी की व्यवस्था के पत्र सौंपे नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि समय से सारी व्यवस्था पूरी होंगी इसके लिए अलग से एक मीटिंग और की जाएगी!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़