पीएम जनमन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं का दिलाए लाभ- कलेक्टर पीएम जनमन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं का दिलाए लाभ- कलेक्टर
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन 12 विभागों द्वारा योजनाओं का संचालन या निर्माण कार्य किया जा रहा है वे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरे किए जाएं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित पीएम जनमन आवास योजना से कोई भी बैगा पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे, जहां बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं उन ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों को इस आशय के आदेश से अवगत कराया जाए तथा उनसे प्रामण पत्र भी प्राप्त किया जाए, कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं है। आपने पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे आंगनवाड़ी केन्द्रो, पहुंच मार्ग, विद्युत लाइन एवं आवासों में कनेक्शन तथा पेयजल उलब्ध कराने हेतु टंकियों का निर्माण पाइप लाइन विछाने एवं घरों में कनेक्शन देने की भी समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, एंटोनिया एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।