
बिना सर परस्ती के चल रही है कोतवाली तीतरों,उप निरीक्षकों की बल्ले-बल्ले-
कोतवाल बदलते ही रात्रि में क्षेत्र में घटी पुलिस गस्त-
जनपद की अति संवेदनशील में आती है कोतवाली तीतरों कई जिलों की लगी है सीमा-
सहारनपुर।सहारनपुर की कोतवाली तीतरों चल रही है राम भरोसे दो सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी के स्थानांतरण के बाद जहां क्षेत्र में रात्रि में पुलिस की ग्रस्त शून्य पायदान पर है।
सूत्र बताते हैं कि थाना प्रभारी संजीव शर्मा के स्थानांतरण के बाद से फरियादी संतुष्ट नजर नहीं आते वहीं क्षेत्र में अवैध नशों का चलन भी बढ़ गया है।
साथ ही क्षेत्र में चोरियों का बोल वाला भी बढ़ रहा है बुधवार की रात्रि जहां ग्राम खडलाना स्थित एक घर में खड़ी CT100 मोटरसाइकिल चोर चुरा ले गए वहीं इसी सप्ताह यहां असगर किसान के यहां से सरसों की चोरी का होना भी बताया जा रहा है।बीती रात नगर तीतरों में मोहल्ला शेखजादगान से बकरीया चोरी हो गई ।
वही बुधवार की रात्रि ग्राम खंडलाना निवासी सुनील शास्त्री पुत्र लख्मीचंद शर्मा ने कोतवाली तीतरों में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि उसकी मोटरसाइकिल BUUP119857 उसके घर में खड़ी थी रात्रि के समय दो युवक उसे चुरा ले गए जो मोटरसाइकिल को ले जाते हुए सीसी फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं।कोतवाली तीतरों में तहरीर देने के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की चोरियों का बढ़ना क्षेत्र में अवैध नशाखोरी की ओर इशारा कर रहा है।क्षेत्र में स्मैक के बढ़ते चलन से जहां आमजन परेशान है वहीं इसकी लत धीरे-धीरे युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है।जबकि कोतवाली तीतरों क्षेत्र अति संवेदनशील में आता है यहां सहारनपुर क्षेत्र से शामली, मुजफ्फरनगर एवंम करनाल हरियाणा की सीमा अति करीब-करीब है।
रिपोर्टरमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़