परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ – सूचना/एडवाइजरी
अध्यक्ष असीम पाल एंव संचिव राकेश मित्र के द्वारा समस्त क्षेत्रीय किसानों को सूचित किया जाता है कि हाल ही में विभिन्न बीज कंपनियों द्वारा आपके गांवों में कैम्प लगाकर अपने उत्पादों को उत्तम और लाभकारी बताकर उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
सभी किसानों से अपील है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी कंपनी का बीज, खाद, दवा या अन्य कृषि आदान जब भी किसी दुकान से खरीदें, तो उसका पक्का बिल/रसीद अवश्य लें।
यह रसीद भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत, गुणवत्ता की जांच या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक हो सकती है।
परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ किसानों के हित में कार्यरत है और आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है।
अध्यक्ष असीम पाल एंव संचिव राकेश मित्र
परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ
पखांजूर