
बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बरौली गांव में कंपोजिट विद्यालय पर बड़े ही धूमधाम से बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कंपोजिट विद्यालय के
प्रधानाध्यापिका इन्द्रू उपाध्याय ने कहा की हम अपने स्कूल में बच्चों का अच्छे से देखभाल करते हैं और यह मऊ बलिया के छोरे पर ये गांव बरौली है हमारे स्कूल के बच्चे होनहार छात्र है किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं है बरौली कंपोजिट विद्यालय पर बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम कराया जिसके मुख्य अतिथि रहें खण्ड॓ शिक्षा अधिकारी नगरा बलिया श्री आर पी सिंह जी उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह मंत्री राधेश्याम पांडेय नारायण यादव गिरिश मिश्रा अटेवा जिला मंत्री धीरज राय ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह रहे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वन्दना कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया संचालन बहुत ही जोरदार से रमिता यादव ने किया बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जैसे मोबाइल फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम बच्चों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया पौधे रौपण कर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया बहुत ही शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया सभी विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम कराया गया बरौली कंपोजिट विद्यालय के प्रधान अध्यापिका इन्द्रू उपाध्याय अजय कुमार प्रवीण राय उजाउल इस्लाम रमेश गुप्ता मूलचंद रमिता यादव सविता मैम चन्दा चौहान लीला संध्या यादव मंजू यादव माया वर्मा मीना अमीत कुमार के परिश्रम से बच्चों का मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र के लोग जम कर बच्चों का कार्यक्रम का आनंद लिए और बरौली कंपोजिट विद्यालय के बच्चों का क्षेत्र वासियों ने तारिफ किये मौके पर मौजूद रहे बूजेश सिंह राजीव नारायण पांडेय डाक्टर शशि भूषण मिश्रा रविन्द्र यादव रजनिश दुबे राम प्रकाश शर्मा फौजी संजीव सिंह द्वारा सिंह पुष्पेन्द्र सिंह पूणARP संजय यादव पर्यावरण शैलेन्द्र यादव नारायण पांडेय निर्भय नारायण सिंह बच्चा लाल पूर्व ARP। रामरतन यादव जयप्रकाश सिंह पारस नाथ बल्लभ मिश्रा राजिव शर्मा आदि शिक्षकगण और प्रत्येक ब्लॉक से उतर प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित रहे जिसका संचालन बहुत अच्छा से रमिता मैडम ने किया बच्चों का मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया।