
- आगरा ब्रेकिंग
न्यू दक्षिणी बाईपास पर दिनदहाड़े लूट ।
थाना अछनेरा क्षेत्र में नहीं रुक रहा लूट की वारदातों का सिलसिला ।
पूर्व में हो चुकी है कई लूट की वारदातें हैं लेकिन अभी तक नहीं हो पाया खुलासा ।
चलती बाइक पर लुटेरों ने किया भाई के साथ जा रही बहन से चेन लूटने का प्रयास ।
झपट्टा मारने से चलती बाइक से अनबैलेंस होकर रोड पर गिरी महिला ।
महिला के गिरने से सर में आई गंभीर चोट ।
घायल हुई बहन को उपचार के लिए लेकर दौड़ा भाई ।
उपचार के दौरान बहन ने तोड़ा दम ।
पुलिस कप्तान आगरा मुनिराज जी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर ।
लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान ने गठित की तत्काल 3 टीमें ।
थाना अछनेरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास की घटना
इडियन टीवी न्यूज़ राजेश वर्मा